

बेगुसराय में शहीद चंदन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में रोसड़ा ने फाइनल मैच में जगह बनाई
- by Raushan Pratyek Media
- 19-May-2023
- Views
*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*
नावकोठी प्रखण्ड के महेश्वारा में चल रहे शहीद चंदन सिंह स्मृति जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में टॉस जीतकर रजौड़ा ने रोसड़ा को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया,पहले बल्लेबाजी करते हुए रोसड़ा ने विजय कुमार उर्फ मोनू के शानदार शतक के बदौलत निर्धारित पन्द्रह ओवर में 220 रन बनाये।रजौड़ा की तरफ से छोटू ने तीन साजन ने दो,अक्षय व रौशन ने एक एक सफलता हासिल किया ।
निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए रजौड़ा के ओपनर बल्लेबाज अक्षय ने तेज शुरुआत किया और शानदार अर्धशतक बनाया लेकिन बीच में लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम दवाब में आ गयी।आखीर में कपिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तेज अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम 35 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।मैच में शानदार ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन करने के लिए विजय कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वार्ड एक के वार्ड सदस्य नवीन कुमार के द्वारा दिया गया।मौके पर मुखिया अजय सहनी,उपमुखिया प्रतिनिधि पंकज महराज, सरपंच रामनंदन महतों व समाजसेवी योगेंद्र सहनी तथा दोनों अंपायर टिंकू प्रभात,नीतीश सिंह दोनों स्कोरर आलोक,उत्तम व कमेंटेटर सुनील,नीतिश कमल,अलीशेर समेत हजारों दर्शक मौजूद थे ।

Post a comment