

समस्तीपुर : नगर विधायक ने समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए 48 करोड़ 25 लाख स्वीकृत करने पर सीएम को दिया धन्यवाद
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Jul-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : बिहार कैबिनेट द्वारा समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल निकासी के लिए आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 के अंतर्गत 48 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम योजना की स्वीकृति प्रदान करने पर स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है l ज्ञातव्य हो कि समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र बरसात के दिनों में होने वाले जल -जमाव की समस्या की स्थायी निदान हेतु स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कई बार इस मामला को विधान सभा में उठा कर सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था l उन्होंने विगत सप्ताह बिहार सरकार के नगर विकास सह आवास मंत्री तेजस्वी यादव को ज्ञापन सौप कर समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में जल जमाव की समस्या के समाधान हेतु स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत राशि आवंटित करने का आग्रह किया था l समस्तीपुर नगर निगम को वाटर ड्रेनेज सिस्टम हेतु 48 करोड़ , 25 लाख रुपये आवंटित होने पर समस्तीपुर शहरवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई दिया है l जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास से शहरवासियों की चिर-प्रतीक्षित मांग अब पूर्ण होने वाली है l उन्होंने कहा कि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विकास के महानायक है तथा उनके कुशल नेतृत्व में समस्तीिधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास अनवरत जारी है l नगर परिषद के पूर्व सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , पूर्व नगर राजद अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र प्रसाद उर्फ ननकी, जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , कवि रामाश्रय राय राकेश , वैद्यनाथ आयुर्वेद के स्टॉकिस्ट कैलाश झुनझुनवाला , दवा व्यवसायी सज्जन झुनझुनवाला , जद यू नेता अमित कुमार मुन्ना , कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, समाजसेवी संजय कुमार बबलू , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा , जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष बेबी साह, पूर्व मुखिया चंदन कुमार , नगर पार्षद चन्दन कुमार , नगर पार्षद शिव शम्भू सिह, नगर पार्षद पिंकी राय आदि ने भी स्थानीय विधायक को धन्यवाद दिया है l

Post a comment