समस्तीपुर : बीआरसी पर कक्षा एक के शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण संपन्न


अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज 


समस्तीपुर/हसनपुर : प्रखंड संसाधन केंद्र हसनपुर में सोमवार को प्रखंडाधीन विद्यालयों की कक्षा एक के पूर्णकालिक शिक्षकों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ।प्रशिक्षण का उद्घाटन बीईओ संगीता मिश्रा ने किया तथा सभी शिक्षकों से कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों के स्वभाव को समझने,उनके लिए विशेष योजना तैयार करने और शिक्षण को बाल केंद्रित बनाने की बात कही। वहीं प्रशिक्षक बैद्यनाथ रजक ने कहा कि इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ाने,बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करने,नव प्रवेशी बच्चों में खीजन को रोकने,बाल केद्रित शिक्षण देने और अंतिम घंटी तक आनंददायी माहौल बनाये रखने जैसे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।बताते चलें कि नये सत्र में भी गुणवत्ता शिक्षा को लेकर सरकार काफी सजग है।जिसके कारण शिक्षकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित किया जा रहा है।मौके पर प्रशिक्षक राजीव कुमार सिंह,कुमार दीपक,नूनू रजक, रवींद्र झा,मो०इलियास,ब्रजेश कुमार ब्रज,लेखपाल बिनोद ठाकुर,संतोष कर्ण, प्रशिक्षु प्रमोद राय, अनोज सिंह,बिनोद कुमार,रागिव जमाल,विकास कुमार,राजीव नयन रौशन,शिवव्रत कुमार,परमानंद कुमार,अजय कुमार,रूबी कुमारी,किरण कुमारी,स्वाति प्रिया,कामिनी कुमारी,समां प्रवीण,पुष्पा कुमारी,पूनम कुमारी,धर्मशीला कुमारी,अनीता कुमारी,रीना कुमारी,प्रीती यादव,रागिनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment