लड़कियों की चेहरे की मुस्कान बनी 'संगिनी' मुहिम, एसबीआई बैक के सहयोग से विद्यालयों में लग रहा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसिनरेटर

 


नोवा जीएसआर यानी 'नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन ग्लोवल सोशल 'रेस्पोंसिविलिटी' द्वारा शुरू की गई 'संगिनी' मुहिम आज लाखों लड़कियों के लिए मददगार साबित हो रही है यह पहल बिहार और झारखंड राज्य के 302 गांवों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन के माध्यम से सस्ते दरों में सैनिटरी पैड उपलब्ध हो रहा है, इस पहल में एसबीआई बैक के सहयोग से पूर्णिया जिले के किसान कॉलेज, अमौर में आए मुख्य अतिथि गेरूआ एसबीआई बैंक मैनेजर सुजीत गोराई द्वारा सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं इंसुलेटर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया, मीडिया से बातचीत के दौरान श्री गोराई  ने बताया की नोबा जीएसआर द्वारा शुरू की गई पहल से स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को पीरियड्स के समय काफी मदद मिलेगी, साथ ही स्कूलों एवं कॉलेजों में पीरियड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम से बच्चियों को पीरियड से जुड़ी जानकारियां भी मिलेगी, नोबा जीएसआर की यह पहल भी काफी प्रशंसनीय है

                 वही नोबा प्रभारी एवं प्रधानाध्यापक शफीक आलम रब्बानी ने बताया की नोबा जीएसआर की 'संगिनी' मुहिम द्वारा 302 गांवो के स्कूलों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाने से स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति में काफी वृद्धि हुई है जिनसे पहले लड़कियों को पीरियड्स के समय स्कूल आ पाना मुश्किल था अब वह स्कूल में ₹2 में ही सैनिटरी पैड उपयोग कर प्रतिदिन स्कूल आना उनके लिए संभव हुआ है, वही इस मुहिम में एसबीआई बैक का बहुत बड़ा योगदान रहा है इसके लिए एसबीआई बैंक को धन्यवाद देता हूं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजीत गोराई एसबीआई बैंक मैनेजर, नोबा प्रभारी रमेश चंद्र मिश्रा, के साथ कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्राएं मौजूद थी

  

Related Articles

Post a comment