

समस्तीपुर सदर DSP बनें संजय कुमार पांडेय, मो. फखरी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग के लिये डाला गया
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Apr-2023
- Views
समस्तीपुर : बिहार सरकार में तबादलों का दौर जारी है। पिछले दिनों बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस पदाधिकारियों के तबादले के बाद अब राज्य सरकार ने डीएसपी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 22 नये एसडीपीओ की तैनाती की है। इनमें 3 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के कुल 30 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ दो आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। 2020 बैच की आईएएस अधिकारी डिहरी-ऑन-सोन, रोहतास की एसडीओ चंद्रिमा अन्नी का तबादला दरभंगा किया गया है। समस्तीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार पांडेय को भेजा गया है। संजय कुमार पांडेय इससे पहले शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में तैनात थे। बता दें कि संजय कुमार पांडेय पुलिस निरीक्षक से प्रोन्नत होकर डीएसपी रैंक के पदाधिकारी बनें है। वह मूल रूप से सिवान के रहने वाले हैं। वहीं समस्तीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. शहवान हबीब फखरी वेटिंग फॉर पोस्ट के लिये हैं। फिलहाल उनकी पोस्टिंग कहीं नहीं की गई है।

Post a comment