सरायरंजन पुलिस ने 20 मोबाइल व दो लैपटॉप के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार



समस्तीपुर/सरायरंजन : सरायरंजन थाना के हरसिंगपुर एवं गावपुर से पुलिस ने चोरी की 20 मोबाइल एवं दो लैपटॉप के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में हरसिंगपुर निवासी गोविंद माधव गिरि एवं गावपुर निवासी राज कुमार गिरि शामिल है। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि विगत 29 जून की रात भगवतपुर स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। जिसकी 30 जून को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने गोविंद माधव गिरि के घर से चोरी की मोबाइल और लैपटॉप बरामद की। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल राजकुमार गिरि को गावपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद दोनों को शनिवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment