

पीपराकोठी में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते एसएसबी के अधिकारी व जवान
- by Ashish Pratyek Media
- 09-Dec-2022
- Views
मोतिहारी:-पीपराकोठी एस.एस.बी. कैम्प, 71वीं बटालियन के द्वारा 01 से 15 दिसम्बर तक स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 09 दिसम्बर को एस.एस.बी. के द्वारा एक स्वच्छता जागरूकता रैली बटालियन के मुख्य द्वार से पिपराकोठी बाजार, बस-स्टैंड, भारतीय डाक घर, अंचल व प्रखंड कार्यालय पीपराकोठी तक निकाली गयी। इस रैली में एस.एस.बी. के जवानो ने स्थानीय नागरिको को स्वच्छता के बारे में बताया और इससे होने वाले लाभों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में सरकारी कार्यालयों के कार्मिको ने भी एस.एस.बी. जवानों के साथ मिल कर अपने आस-पास के क्षेत्रो को साफ किया और अपने क्षेत्र व् समाज को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट श्री प्रतीक गुप्ता, उप-कमांडेंट श्री दिनेश कुमार ममोत्रा, श्री विश्वजीत तिवारी, वाहिनीं चिकित्सा अधिकारी डॉ. हंसराज, डॉ. राहुल राय, निरीक्षक प्रभात तिवारी, उप-निरीक्षक रजनीश, हरेन दास, हरदेव सिंह, निपेन संगमा, मुख्य आरक्षी पवन, अब्दुल रज्जाक, सन्यम और बड़ी संख्या में बटालियन के जवान व् अधिकारी उपस्थित थे।

Post a comment