आचार संहिता की बज गई घंटी उल्लंघन करने वालों पर चलेगा एसएसपी का हंटर।।



पटना:-नगर निगम के दूसरे फेज के चुनाव के महज चंद घंटे बचे हैं और इस दूसरे फेज के नगर निगम के चुनाव में सैकड़ों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं हालांकि 28 दिसंबर को होने वाले नगर निगम के दूसरे फेज के चुनाव की सुरक्षा की तैयारी पटना पुलिस की टीम ने पूरी कर ली है और सोमवार कि शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाते हुए आचार संहिता लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं । वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी बताते हैं कि पटना जिले के कुल 1891 बूथों पर स्ट्रेटिक बल के साथ साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।28 दिसंबर को होने वाले नगर निगम दूसरे फेज के चुनाव सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों बताते हैं कि प्रत्येक बूथों पर महिला पुरुष बल के साथ साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है तो संवेदनशील बूथों पर पीसीसी के अतिरिक्त बल लगाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।तो वहीं सोमवार की शाम 5:00 बजे के बाद क्या हुआ चुनाव प्रचार प्रसार करनेपर रोक लगा दी गई है।पटना सिटी बताते हैं कि नगर निगम सेकंड फेस के चुनाव से पहले ही अभी तक 35 सीटों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ-साथ 24 लोगों पर सीसीए लगा कर उन्हें जिले से तड़ीपार किया गया है तो पटना जिले के सभी थानों में स्पेशल ड्राइव चलाकर चुनाव से पहले ही कुल 32 हथियारों को इनबॉउंड भी करवाया गया है और चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्रों पर प्रयुक्त मात्रा में पुलिस बल को तैनात करने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं ।।




  

Related Articles

Post a comment