एस एस बी द्वारा सिलाई प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम किया गया


रक्सौल - प्रखंड के पंटोका पंचायत भवन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी के द्वारा बीते 30 दिनों से चलाए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बीच की गयी। इस दौरान एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट अनेंद्र मणि सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 30 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। पंचायत की मुखिया सुमन चौरसिया ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी के द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाया जाता है।इसी कड़ी में 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शुरू हुआ था। जिसका समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा शिविर भी लगाए गए थे। जिसमें दर्जनों पशुओं का स्वास्थ्य जांच व दवा का वितरण किया गया। मौके पर डा. गुरविंदरजीत सिंह, डॉ प्रतीक रंजन,इंस्पेक्टर राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, उमेश चौरसिया, अरमुला अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment