

मधेपुरा में 4दिन से लापता छात्र का अभी तक नहीं मिला सुराग, पुलिस मामले में अब तक है बिफल
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Mar-2023
- Views
रमण कुमार मधेपुरा
4 दिन बीतने के बाद भी मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड नंबर 5 से गायब अभिषेक कुमार (14) का आब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है... अभिषेक की माँ बताती है कि राजकुमारी देवी की माने तो 25 तारीख की सुबह हर दिन की तरह अभिषेक अपने स्कुल के लिए सुबह 7 बजे के करीब निकला लेकिन जब वह दोपहर बाद तक वापस नहीं लौटा तो सभी लोग परेशान हो गए... जब उसके पिता विद्यालय गए तो वहां बताया गया अभिषेक आज स्कुल आया ही नहीं... जिसके बाद परिवार वालों की परेशानी और बढती गई... पिता रंजय राम बताते हैं कि अभिषेक की तलाश में वे लोग लगातार लगे हैं... सभी सगे सम्बन्धी से भी बात की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है... उन्होंने बताया कि 25 मार्च को ही थाने में गुमसुदगी की शिकायत भी की गई लेकिन आब तक पुतलिस के द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.... इधर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बच्चे की तलाश में पुलिस द्वारा इलाके के सभी सीसीटीवी को खंगाला गया है... 25 मार्च को साढ़े सात से आठ बजे के बीच उसे मधेपुरा पुराने बस स्टेंड के पास अकेले देखा गया... वह स्कुल बैग के साथ स्कुल ड्रेस में था... उसके साथ कोई भी व्यक्ति नहीं था... पुलिस लगातार उसकी तलाश के लिए कार्रवाई कर रही है... वहीँ 4 दिन बीतने के बाद भी बच्चे का पता नहीं लगाने से परिवार वाले परेशान हैं और मातम में डूबे हैं... आसपास के लोग भी परिवार वालों को स्वान्ताना देने पहुँच रहे हैं... वे लोग भी प्रशासन से बच्चे की सकुशल वापसी की मांग प्रशासन से कर रहे हैं

Post a comment