गांधी मैदान में होने वाले 74 वे गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों का आयुक्त ने लिया जायजा


आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। मुख्य राजकीय समारोह ऐतिहासिक गाँधी मैदान, पटना में होगा। इसके लिए सभी तैयारियाँ जोरों से चल रही हैं। वे आज गाँधी मैदान, पटना में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा ले रहे थे। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.......आयुक्त द्वारा बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, झाँकियों का प्रदर्शन, दर्शक दीर्घा का निर्माण, परेड, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारियों का जायजा लिया गया........डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त के समक्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। एसएसपी श्री ढिल्लो द्वारा आयुक्त के संज्ञान में सुरक्षा संबंधित तैयारियों को लाया गया.........आयुक्त श्री रवि ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं बिहार सरकार के गृह विभाग के दिशा-निदेशों के अनुरूप कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाएगा

  

Related Articles

Post a comment