

पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Jan-2023
- Views
प्रत्येक न्यूज पूर्णियां
पूर्णियां जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिजवान मस्जिद के पास आम बगीचा में रजनी चौक कलाली मोर निवासि मोहम्मद अजीमुद्दीन कासव आम के पेड़ से लटका हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के पुत्र आफताब आलम एवं उनकी बेटी नजराना ने बताया साजिश के तहत मेरे पिता की हत्या कर फंदा से लटका दिया गया। यह भी कहा कि मेरे सबसे छोटे भाई महताब की पत्नी अंजुमन आरा के प्रताड़ना के कारण मेरे पिताजी हमेशा परेशान रहते थे। उन्होंने कहा कि अंजुमन आरा मेरे पिताजी से जमीन और रुपए की मांग करते थे इस विवाद को लेकर कई बार थाने में भी पूर्व में आवेदन दिया.जा चुका है। मृतक की बेटी नजराना ने बताया कि हत्या के पीछे अंजुमन आरा का ही हाथ है। मृतक अजीमुद्दीन के पुत्र आफताब आलम ने बताया कि कल देर शाम मेरे पिताजी घर से बाहर निकले और वह देर रात तक घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने खोजबीन की। सुबह रिजवान मस्जिद स्थित आम के बगीचे में फंदे से लटका हुआ शव मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया। फिलहाल पुलिसिया तफ्तीश जारी है।

Post a comment