इलाज कराने पहुंचे मरीजों के परिजनों को डाॅक्टर ने की गाली गलौज, परिजनों ने चिकित्सा पदाधिकारी को दिया आवेदन।


हसनगंज में पीड़ित परिजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देते। 


हसनगंज - नवाज शरीफ 


हसनगंज. प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में इलाज कराने पहुंचे मरीज के परिजनों के साथ डाॅक्टर की गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आया है. मौके पर मामले को लेकर महमदिया निवासी चंद्रशेखर कुमार पिता रमेश मंडल ने सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर सी ठाकुर को आवेदन देते हुए कहा है कि मैं 28 मई को रात्रि के 8:00 बजे अपनी बहन आशा देवी को स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाए थे. जहां स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर नवीन कुमार ने कहा कि अभी मुझे सोने दो बाद में आना इलाज कर देंगे. जब हम उनसे बोले कि आज देख ले मेरी बहन बहुत बेचैन है, तो इतने में ही डॉक्टर नवीन कुमार भड़क गए और भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा. कहने लगा कि सदर अस्पताल जाओ. साथ ही मुझे बुरी तरीके से डांटने लगा. मेरी बहन के बारे में कहने लगा कि इसे मरने दो. ज्यादा बहस किया तो सरकारी काम में बाधा का केस करवा कर जेल भेज देंगे. मौके पर चंद्र शेखर कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त डाॅक्टर पर उचित कानूनी कारवाई करने की मांग की है. मौके पर मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर सी ठाकुर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है उचित जांच कर कारवाई की पहल की जाएगी. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment