

निजी विद्यालयों के संगठन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसियशन के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Feb-2023
- Views
रक्सौल- निजी विद्यालयों के संगठन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसियशन के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।कोइरीया टोला में स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैयद शमायल अहमद शामिल हुए।इसके साथ ही इस कार्यक्रम में नगर सभापति धुरपति देवी, उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा के साथ-साथ संगठन के कई प्रतिनिधि शामिल हुए। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद ने कहा कि आपसी एकता के साथ काम करना है। निजी विद्यालयों को सरकार बेवजह परेशान करती है, लेकिन आप नियम के दायरे में रहकर काम किजीए, किसी भी परिस्थिती में आपकी मदद के लिए संस्था आपके साथ खड़ी है। मंच का संचालन असरफ अली ने किया।जबकि कार्यक्रम की शुरूआत में सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर मौके पर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सुरेश यादव, सुभाष भारद्वाज, शिवपूजन प्रसाद, अमिरूल हक, मो. अजिजुल हक, अंथोनी लुइस, सज्जाद अहमद, रंधीर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Post a comment