चकिया नगर परिषद चकिया के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों का एक समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया

मोतिहारी:-चकिया नगर परिषद चकिया के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों का एक समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्यामबाबू यादव, अनुमंडल पदाधिकारी शंभुशरण पांडेय, बीडीओ अब्दुल क्यूम, सीओ हेमंत कुमार झा सहित अन्य आगंतुकों को मुख्य पार्षद पवन कुमार ने बुके, नव वर्ष की डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। वही सभी 25 वार्डो के वार्ड पार्षदों को मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद सुभाष कुमार ने बुके, नव वर्ष की डायरी व कलम देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत नगर परिषद की बैठक आयोजित किया गया। वही मुख्य पार्षद ने बारी बारी से सभी वार्ड पार्षद से अपने वार्ड की समस्या से अवगत कराने की बात कही। जिसमें सभी 25 वार्डो की वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड की समस्याओ को मुख्य पार्षद को अवगत कराया। सभी ने चकिया में जाम की समस्या व अतिक्रमण की समस्या को पुरजोर ढंग से उठाया। इस पर मुख्य पार्षद ने कहा कि आगामी एक फरवरी से जाम की समस्या से कुछ हद तक सुधार होने की बात कही। साथही अधिकतर वार्डो की पार्षदों ने नल जल की समस्या, रोड की समस्या सहित अन्य समस्याओं की जानकारी मुख्य पार्षद को दी। इस सभी समस्या पर मुख्य पार्षद ने आने वाले दिनों में सभी समस्या के निदान होने की बात कही। वही आज से विधिवत रूप से नगर परिषद का काम सुचारू रूप से शुरू हो गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ किशोर कुणाल सहित सभी वार्ड पार्षद, नप कर्मी व अन्य लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment