समाजसेवी ने की मृतक के परिजनों से मुलाकात, दी सहायता राशि।

संजय सोनार/कुर्था अरवल

कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीच बाजार निवासी अर्जुन राम के 28 वर्षीय पुत्र शिपु चंद्रवंशी के बीते दिनों हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई जिसको लेकर रविवार को भारतीय खाद एवं वितरण मंत्रालय के सदस्य सह कुर्था विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि प्रदान की इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिपू चंद्रवंशी के युवा अवस्था में हुए मौत से हम लोग काफी मर्माहत क्योंकि काफी कम उम्र में उन्होंने दुनिया को छोड़ कर विदा हो गए जिसके बाद उनके छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्होंने कहा कि इस परिवार के लिए मैं सदैव खड़ा रहूंगा हालांकि उन्होंने सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजनों को नकद राशि भी प्रदान किया इस मौके पर पवन शर्मा, वकील आलम, धर्मेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment