सुपर फास्ट साइंटिफिक इंस्टिट्यूट खिरियावां,के विद्यार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड में एक बार फिर दिखाया जलवा

मेघावी विद्यार्थियों के लिए सुपर फास्ट साइंटिफिक इंस्टीट्यूट खिरियावाँ एक अलग पहचान बना चुका है। लगन एवं मेहनत से किए गए तैयारी का परिणाम इस  इंस्टीट्यूट को मिला है सुपरफास्ट सेंटिफिक इंस्टिट्यूट में 70 से अधिक बच्चे प्रथम श्रेणी से पास किया और इस इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया । वही इंस्टिट्यूट संचालक विमल कुमार ने बताया यहां का छात्र अंकित कुमार 455 ,अमित कुमार 454, प्रिंस कुमार 443 ,रोशन कुमार 436 ,सागर कुमार 421 ,अर्चना कुमारी 418 ,पूजा कुमारी 414 ,सोम प्रकाश कुमार 409 ,मन्शु कुमारी 407,सौरभ कुमार 403 अंक प्राप्त किया!वहीं कोचिंग के संचालक विमल कुमार ने कहा कि इस इंस्टीट्यूट में लगातार 10 वर्षों से मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दे रहा है, जिसके कारण यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का विश्वास बढ़ा है, उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सभी छात्र छात्राओं को दी जाती है यही वजह है कि दूर दूर के गांव से भी बच्चे यहां पढ़ने आते हैं । इस मौके पर शिक्षक कमल कुमार ,सुगंध कुमार ,विष्णु कुमार सहित अन्य मौजूद थे!

  

Related Articles

Post a comment