सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप ।

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय : जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है दरअसल बेगूसराय के एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से जख्मी मोटरसाइकिल सवार युवक की ईलाज के दौरान सरकारी अस्पताल में मौत हो गई।  घटना जीरो माइल चौक के समीप की है । बताया जा रहा है कि बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नारेपुर गांव निवासी कन्हैया महतो के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार शनिवार की शाम बछवारा से अपने ससुराल जा रहा था, तभी जीरोमाइल के समीप अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी।  जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।  आनन-फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में लाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।  परिजनों ने बताया कि युवक के दुर्घटना होने की सूचना उन्हें अस्पताल से फोन पर दी गई। परिजनों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है । बताया जा रहा है कि इलाज के क्रम में ही युवक की मौत हो गई इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि समय रहते सदर अस्पताल में उसे उचित चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराई जाती तो उसकी जान बच सकती थी।  परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जिस वक्त जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा था । वहां पर डॉक्टर नहीं बल्कि नर्स मौजूद थी।  चिकित्सकीय व्यवस्था के इस प्रकार की लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने आक्रोश जताया है।


  

Related Articles

Post a comment