

बेगुसराय बरौनी जंक्शन पर अब होगा एक से आठ प्लेटफॉर्म, सदियों से प्लेटफार्म नंबर एक नहीं होने से यात्रियों को हो रही थी परेशानी।
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jun-2023
- Views
*नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर*
बेगूसराय के प्रसिद्ध बरौनी जंक्शन पर अब 1से 8 प्लेटफार्म बनाया जाएगा जहां यात्री अपने ट्रेन पर चढ़ सकते हे और उतर भी सकते हैं इसके लिए बरौनी जंक्शन पर प्लेटफार्म नंबर 1 से 8 तक प्लेटफॉर्म बनाया गया है। बरौनी जंक्शन पर इस तरह से प्लेटफार्म बनाया गया है आप एक नजर डालिए
*पुराना प्लेटफॉर्म,नया प्लेटफॉर्म*
PF. No -02 = PF.No-01
PF. No -03 = PF.No -02
PF. No -04 = PF. No -03
PF. No -05 = PF. No -04
PF. No -06 = PF. No -05
PF. No -07 = PF. No -06
PF. No -08 = PF. No -07
PF. No -09 = PF. No -08
बेगूसराय वाशियो को एक खुशी इजहार करने का मौका मिला है। बताते चलें कि बरौनी जंक्शन की स्थापना का लगभग देर सौ साल हुआ है। बरौनी जंक्शन भारत का एक मात्र ऐसा जंक्शन था जहां एक नंबर प्लेटफॉर्म की स्थापना नही किया गया था। जिसको लेकर क्षेत्र में दिन एक नंबर प्लेटफॉर्म को लेकर चर्चा बना रहता था। कई बार अखबार सोशल मीडिया वा अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर बरौनी जंक्शन की चर्चा बनी रहती थीं। बरौनी जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक की घोषणा होते ही स्थानीय लोग और यात्री चौंक गया तो वही यात्रियों में भी चर्चा का विषय बन गया। जब इसकी सूचना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक पहुंचा तो क्षेत्र वाशियो के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। वही दिन भर लोग चौक चौराहों पर सिर्फ बरौनी जंक्शन की ही चर्चा करते नज़र आए। बरौनी जंक्शन पूर्व से दो नंबर से नौ नंबर तक प्लेटफॉर्म था को यात्रियों के बीच एक बड़ी समस्या बना हुआ था दूर से आए यात्री को जब प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जाना होता था दो उसे एक किलोमीटर दूर न्यू बरौनी स्टेशन जाना पड़ता था। जिससे अब यात्रियों को छुटकारा मिल गया। बरौनी जंक्शन को अब से एक से आठ तक प्लेटफॉर्म कर दिया गया है पहले जो दो नंबर था इसे अब एक नंबर प्लेटफॉर्म कर दिया गया है वही नौ नम्बर प्लेटफॉर्म को अब आठ नम्बर प्लेटफॉर्म कर दिया गया है।

Post a comment