

मरीजों को मोबीलाईज करने वालो पर रखी जायेगी नजर : DM प्रणव कुमार
- by Pawan yadav
- 20-Nov-2022
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ़्फ़रपुर : मरीजों को मोबीलाईज करने वालो पर रखी जायेगी नजर उक्त बाते जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय चिकित्सा गुणवत्ता सेवा सदस्य के साथ समीक्षात्मक बैठक में कही. सदर हॉस्पिटल में आशा कार्यकर्ता अब मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर तक पहँुचायेगें। सीसीटीवी से बिचैलियों पर नजर रखी जायेगी। बेहतर और गुणवता पूर्ण चिकित्सा सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो सके इसके लिए निर्धारित सभी मानकों पर समीक्षा हुई। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बोचहाॅ, सरैया, मोतीपुर, कुढ़नी काॅटी और गायघाट के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों की गुणवता जाॅच हेतु भ्रमण किया गया था। जहाँ कई सुविधाएं गुणवता मानक से निम्न थी। बायोमेडिकल कचरा निस्तारण हेतु व्यवस्था, आयुष्मान पंचिग व्यवस्था, चार दिवारी की व्यवस्था, चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार उपलब्धता आदि बिन्दु पर पाये गये कमीओं को अगले दस दिनों में दूर करने का निदेश दिया गया। साइनेज /बोर्ड की व्यवस्था भी कई स्वास्थ केन्द्रों पर नहीं पायी गयी। सदर हॉस्पिटल में भी बेहतर स्वास्थ सेवा मुहैया कराने को लेकर कई प्रयास किये जा रहे है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ विभाग ने भी इस बावत भ्रमण किया। कायाकल्प योजना में खरे उतरने के लिए उनके सभी मापदंडों पर और बेहतर ढंग से कार्य करने को कहा गया.
बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a comment