मधेपुरा में एक क्यूंटल 94 किलग्राम गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार,एक एंबुलेंस भी जप्त

रमण कुमार मधेपुरा 

मधेपुरा में अंतर राज्य एंबुलेंस से की जा रही थी गांजे की तस्करी,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया एंबुलेंस चालक सहित दो महिला को गिरफ्तार, 1 क्विंटल 94 किलो गांजा भी हुआ जप्त.मामला उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोनी गांव का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एंबुलेंस पर रखे 1 क्विंटल 94 किलो गांजा के साथ चालक समेत दो तस्कर को किया गिरफ्तार,एक महिला भी है सामिल.बता दें कि पुरैनी पुलिस ने पुरैनी थाना क्षेत्र के भटोनी गांव से आज एक एम्बुलेंस से करीब 20 लाख की अनुमानित राशि का कुल 194 किलो 350 ग्राम गांजा सहित एम्बुलेंस जब्त किया है. मामले में दो महिला सहित एक एम्बुलेंस चालक को भी पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है.बताया जा रहा है कि जब्त गांजा का माप अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय की मौजूदगी में की गई अंचलाधिकारी ने बताया की कुल वजन 194 किलो 350 ग्राम हुआ जो की तीन तरह का पैकिंग में है जिसमे बड़ा पैकिंग 10 से 12 किलो ,दूसरा 7 से 8 किलो और तीसरा 3 से 3.50 किलो ग्राम के आसपास का है. वहीं उदाकिशुनगंज एसडीपीओ ने बताया कि पुरैनी पुलिस को ऐसी सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत भटोनी पूर्वी टोला वार्ड नंबर 4 निवासी सुनील मंडल उर्फ सोनमा पिता स्वर्गीय शिताबी मंडल के द्वारा बाहर से एंबुलेंस गाड़ी पर गांजा का कारोबार कर रहा है इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुरैनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है.उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सुनील मंडल नामक व्यक्ति अंतर राज्य जलपाई गुड्डी से बाहरी एंबुलेंस गाड़ी से गांजा की तस्करी कर रहा है जप्त एंबुलेंस पश्चिम बंगाल नंबर WB 41 F 0969 है जी सुनील मंडल के घर पर गांजा उतार रहा है था इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने साथ पुलिस पदाधिकारी केडी यादव एवं गंगासागर चौधरी तथा डीएपी गार्ड और कमांडो सशस्त्र बल के साथ भटोनी पूर्वी टोला सुनील मंडल के घर के पास पहुंचा तो पता चला कि उसके द्वारा अपने घर के आगे बांसवाड़ी में एंबुलेंस गाड़ी खड़ा कर गांजा का बोरा व पॉकेट उतार रहा था, पुलिस की गाड़ी को देखते ही सुनील मंडल और गाड़ी के चालक वगैरा मकई में घुसकर भागने लगा तथा जिसमे से गाड़ी के चालक को पकड़ लिया गया एंबुलेंस बोलेरो मैक्स गाड़ी नं WB 41 F 0969 को अपने कब्जे में लिया तथा अगल बगल में खोजबीन किया तो अरुण मंडल के बासा में रखें भूसा में छुपाकर बोरी रखा पाया जिसमे गाजा पाया गया तत्पश्चात सभी बरामद गांजा एंबुलेंस गाड़ी दो महिला व चालक को साथ लेकर थाना लाया गया जहां अंचलाधिकारी किशुन दयाल राय की मौजूदगी में गांजा का माप किया गया और मामले की सूचना वरीय अधिकारी को दी गई . उन्होंने बताया कि सिल्लीगुड्डी में एक अस्पताल है जहां ये एंबुलेंस चालक काम करता है पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है जल्द अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी जो इन अवैध धंधे में सामिल है

  

Related Articles

Post a comment