

दो दिवसीय जाति गणना का प्रशिक्षण समापन हुआ
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली प्रखंडमुख्यालय स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और नगर पंचायत कार्यालय परिसर के सभागार मे चल रहे दो दिवसीय जाति गणना का प्रशिक्षण बुधवार को पूरा हुआ।सीओ धमेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जाति गणना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था।जो आज बुधवार को दुसरे दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिसमें पांच सौ सें अधिक कर्मियों ने हिस्सा लिया था।केन्द्रों पर 600 सौ से अधिक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जिस।जो दो पालियों में चल रहा था।इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक,किसान समन्वयक,किसान सलाहकार,कचहरी सचिव, विकास मित्र और टोला सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद सभी प्रशिक्षित कर्मी आगामी 7 जनवरी से 31जनवरी तक पुरे प्रखंड और नगर क्षेत्र में जाति गणना का रिपोर्ट तैयार करेंगे।जाति गणना प्रशिक्षण नंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एव नगर कार्यालय परिसर मे हुआ। प्रारंभिक चरण में कर्मियों को जाति गणना के अंतर्गत नजरी नक्शा,मकान नम्बर अंकित करना और मकानों की सूचि तैयार करने से संबंधित तरीके बताए गए।मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन,राजस्व पदाधिकारी नेहा कुमारी,ट्रेनर पंकज कुमार वर्मा,राजेश कुमार,सिकंदर कुमार,विनोद कुमार चौधरी,विनोद चौधरी,मंटू चौधरी,महेश कुमार,आशुतोष कुमार सिंह,राम नारायण यादव,लालबाबु प्रसाद मौजूद रहे।

Post a comment