

यूरिया बनी जान पे आफत , 8 महिला किसानों को लगी विधुत करेंट
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2022
- Views
खिड़की से करेंट लगने से हुआ हादसा , कर्मियों पर आरोप
मोतिहारी। जिले में यूरिया के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है । अब तो यह लोगो के जान पे आ रही है।जिले के कई प्रखंडो में किसान सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे तो कही कतार में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है ।गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के लौरिया इफको बाजार में अहले सुबह से यूरिया के लिए कतार में खड़ी 8 महिला विधुत करेंट लगने से बेहोश होकर गिर गई।आसपास के ग्रामीणों व किसानों द्वारा सभी जख्मी महिला किसान को अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया । जख्मी महिलाओ का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।डाक्टर के अनुसार दो महिला किसान की हालत गंभीर है ।जख्मी महिलाओ ने बताया कि यूरिया खाद वितरण कर रहे कर्मियों द्वारा यूरिया कालाबजारी करने के नियत से जानबूझकर वितरण काउंटर के खिड़की में विधुत करेंट लगा दिया गया था ।खिड़की पर पुर्जा कटाने के लिए जाते ही करेंट लगने से कतार में लगी आठ महिला किसान जख्मी हो गए।अस्पताल में जख्मी किसानों को देखने पहुचे जिला व प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी किसानों के अस्क्रोश को देखते हुए दबे पाव भाग खड़े हुए । इलाज कर रहे अस्पताल के डाक्टर कमल कुमार ने बताया कि लौरिया स्थित इफको बाजार पर करेंट लगने से आठ महिला किसान अस्पताल में भर्ती किया गया है ।दो महिला की हालत गंभीर थी ।लेकिन अभी सुधार हो रहा है ।

Post a comment