बेगूसराय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी बलिदान दिवस के मौके पर अग्नि पीड़ित के बीच सीबीआरकेसी फौंडेशन के बांटा गया बर्तन और सूखे राशन

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगुसराय में देश क़े सबसे युवा प्रधानमंत्री दूरसंचार क्रांति के जनक, पंचायती राज और महिला सशक्तिकरण क़े सबसे बड़े पैरोकार, युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें राजनैतिक रूप से सशक्त करने बाले दूरदर्शा, भारत रत्न स्व राजीव गांधी के बलिदान दिवस क़े मौके पर मानवता की सेवा और स्थापना काल से सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध संस्था CBRKC FOUNDATION की टीम ने पिछले दिनों मटिहानी प्रखंड के सिंहमा पथला टोला और गोरगामा पंचायत के खड़गपुर में अगलगी से पीड़ित परिवारों क़े बीच राहत सामग्री का वितरण किया। CBRKC FOUNDATION की संरक्षक पूर्व विधायक अमिता भूषण जिन्होंने पिछले दिनों पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की थी इनके निर्देश पर संस्था  ने सिंहमा क़े 123 और खड़गपुर क़े 30 परिवारों क़े बीच उपयोगी बर्तन और सुखी खाद्य सामग्री का वितरण किया। ज्ञात हो कि यह संस्था अपने स्थापना काल से ही शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क़े क्षेत्र में अनवरत कार्य करते हुए विपदा की हर घड़ी में पीड़ित मानवता क़े साथ ख़डी दिखती है। एक बार फिर ज़ब प्रकृति की विनाशलीला ने अपना कहर बरपाया तो संस्था अपने संरक्षक क़े निर्देश और सचिव डॉ कन्हैया कुमार क़े नेतृत्व में सेवा में ततपर है। संस्था ने आगे भी इस राहत कार्यक्रम को जारी रखते हुए सामर्थ्यवान लोगों से आगे बढ़कर पीड़ितों की मदद को आगे आने का आग्रह किया। मौके पर फाउंडेशन के सचिव डॉ कन्हैया कुमार,पुर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय,अनिल राय,सुनील शर्मा,करीमुद्दीन,सुरेश सिंह सरपंच,महेंद्र यादव मुखिया गोरगामा पंचायत,सत्यम कुमार,नीरज कुमार पंचायत समिति सदस्य,विद्यानंद सिंह,धर्मेंद्र राय, संजय सिंह,चन्दन राय,बलबंत कुमार,राघव कुमार,देवेन्द्र कुमार देव, समाजसेवी शिवम कुमार गौतम,  दवा प्रतिनिधि मनीष कुमार और बिनोद कुमार सहित कई स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

  

Related Articles

Post a comment