

गायघाट के शिवदाहा में पुल के एप्रोच मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Mar-2023
- Views
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बरूआरी- शिवदाहा मुख्य सड़क मार्ग पर शिवदाहा रामफल चौक के पास बना पुल पर अब संकट मंडराने लगा हैं. दरअसल पुल का निर्माण तो हुआ लेकिन अबतक एप्रोच नही बन पाया है. इसको लेकर ग्रामीणों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित दर्जनो ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ये मार्ग कई गांवों को जोड़ता है. पुल का निर्माण तो हुआ लेकिन एप्रोच की वजह से डर लग रहा है, क्योंकि पुल के साइड से रेलिंग नही है, जिस वजह से घटना दुर्घटना की चिंता बनी है.
आपको बता दें की 2022 -23 में करोड़ों की लागत से सड़क के साथ पुल का निर्माण कराया गया। लेकिन उसके एप्रोच मार्ग का निर्माण अब तक नहीं कराया जा सका है।ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ लोगों ने ख़ूब हंगामा व नारेबाजी की

Post a comment