

कदम से कदम मिलाकर करें काम समाज के अंतिम पायदान पर लोगों को मिले लाभ - डीएम सुहर्ष भगत
- by Pawan yadav
- 16-Nov-2022
- Views
पूर्णिया:-समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। डीएम सुहर्ष भगत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर एडीएम के डी प्रोज्वल, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे। डीएम ने कहा कि मीडिया समाज का प्रहरी है। पत्रकार सरकार को आइना दिखाने के साथ साथ एक सभ्य समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाता है।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि हम सभी कदम से कदम मिलाकर बेहतर तरीके से काम करें। समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिले इसके लिए मिलकर काम कर रहे हैं। प्रिंट मीडिया के पत्रकार ने कहा कि पहले पत्रकारिता मिशन थी अब प्रोफेशन हो गया है। सभी जगह से व्यक्ति निराश होता है तभी मीडिया के पास आता है। इसलिए हमारा दायित्व है कि जो खबर लिख रहे हैं ईमानदारी के साथ उसके दोनों पहलू पर विचार कर सकारात्मक खबर का प्रकाशन करें।

Post a comment