बेगूसराय में शिक्षा कला पर आधारित 10 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन




नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय में ओपेरा आर्ट सोसाइटी के द्वारा आयोजित, लर्निंग लेडर कोचिंग इंस्टिट्यूट  बिनोदपूर  में 10 दिवसीय शिक्षा में कला का उपयोग पर आधारित गहन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में सर्वांगीण विकास करना है, जिससे बच्चों में व्यावहारिक, सामाजिक, और शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक विकास हो सके। संस्था का मुल उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में जाकर कला के माध्यम से शिक्षा में विकास हो, ताकि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी कला के सभी आयामों को जान सके और अपने भविष्य  को एक नई दिशा दे सके I कला से आत्म विश्वास बढ़ता है, संचार में सुधार होता है, भावनायें मजबूत होती है, रिश्ते को शक्ति मिलती है अनुशासन को बढ़ावा मिलता है, शैक्षिक प्रदर्शन में वृद्धि होती है, जीवन में लचीलापन आता है  आदि बातें कला में समाहित है।हरिकिशोर ठाकुर मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल और ड्रामेटिक आर्ट से एम.ए.  करने के बाद लगातार इस तरह के कार्यशाला अपने संस्था के माध्यम से जगह..जगह पर आयोजन करते रहते हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र में रंगमंच का विकास करना I कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. रमण कुमार झा,बिहार से के फाउंडर निहार सिंह,सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन कुमार, विजय कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा, रंगकर्मी सिकंदर शर्मा,रंगकर्मी हरिकिशोर ठाकुर ,शिक्षिका कोमल कुमारी एवं प्रतिष्ठित ग्रामीण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया I

  

Related Articles

Post a comment