कटिहार : कक्षा हो की बच्ची का हेड सर द्वारा पिटाई का आरोप . बीईओ ने बुधवार को करेंगे मामले की जाँच .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत शिक्षा व्यवस्था में सुधार के बजाय अव्यवस्था से कोई ना कोई मामला सामने आ रहा है आदर्श मध्य विद्यालय सेमापुर में कक्षा दो की बच्ची के साथ मारपीट करने का मामला गरमा रहा है . प्राप्त जानकारी के अनुसार बरैटा पंचायत के आमवि सेमापुर की कक्षा दो की छात्रा आरूसी कुमारी जो अपने नाना के घर वार्ड 14 मील टोला में रहकर विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करती है . बच्ची का एक वीडियो वायरल है जिसमें बच्ची ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर जबरन मारपीट करने का आरोप लगाया है . इस मामले को लेकर कई स्थानीय लोगो ने भी मामले की जाँच कर बीईओ से कार्रवाई की मांग की है . विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंभू गुप्ता ने आरोप को सोची समझी साजिस बताया . वहीं बीईओ राज कुमार सिंह से मामले पर पूछे जाने पर बताया कि बुधवार को विद्यालय जाकर बच्ची के मामले पर जांच की जायेगी .

  

Related Articles

Post a comment