कटिहार : आनंद कारज रीति से सम्पन्न सिख विवाह पंजीकरण को मंत्री परिषद ने दी मंजूरी सिखों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रतिनिधि. बरारी - एनडीए की  बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिख विवाह पंजीकरण हेतु नई नियमावली को मंत्री परिषद में स्वीकृति प्रदान किये जाने से सिख समुदाय सहित सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि एवं अल्पसंख्यक आयोग एवं सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है . तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमिटि , उत्तर भारत सिख गुरू द्वारा प्रबंधक कमिटि अध्यक्ष सूरत सिंह नलवा , बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के  उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह लक्खा , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी बिहार के  चेयरमैन गोविंद सिंह , प्रवक्ता एच. सिंह ने बिहार की एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिख समुदाय के विवाह पंजीकरण को मंजूरी देकर समुदाय का दिल जीत लिया है . उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में आनंद कारज रीति से सम्पन्न सिख विवाह के पंजीकरण को सुगम एवं पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के उदेश्य से बिहार आनंद कारज विवाह पंजीकरण नियमावली 2025 को मंत्रि परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई इस नियमावली के अन्तर्गत राज्य में सिखों द्वारा आनंद कारज पद्धति से सम्पन्न विवाह का विधिवत पंजीकरण किया जा सकेगा . अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत नियमावली की प्रमुख विशेषताएं - प्रत्येक जिला मे जिला अवर निबंधक या अवर निबंधक होंगे विवाह पंजीकरण पदाधिकारी , विवाह स्थल अथवा पति के निवास क्षेत्राधिकार में आवेदन की सुविधा की सुविधा होगी . सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन माध्यम से की जायेगी . इस दिशा में पूर्व से की गई मेहनत का परिणाम बताया . बिहार सरकार के ऐतिहासिक कदम पर  ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर के प्रधान रंजीत सिंह , कांतनगर के प्रधान त्रिलोक सिंह , राजापाखर के प्रधान कमल सिंह , भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह , मधेली के प्रधान गोविंद सिंह , लक्ष्मीपुर के प्रधान गुरविन्दर सिंह डब्बू , भैसदीरा के प्रधान कुन्दन सिंह , महेशवा के प्रधान अमरजीत सिंह , पूर्णिया , किशनगंज , फारबिसगंज , कटिहार , अररिया , हलहलिया सहित गुरुद्वारा के प्रधान एवं प्रबंधक कमिटि व सर्वसाध संगत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए बताया कि इसके लिए तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक  कमिटि , उत्तर भारत सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि एव लखविंदर सिंह लक्खा की मेहनत रंग लाई . समुदाय में हर्ष का माहौल है .

  

Related Articles

Post a comment