बेगुसराय में साढ़े छह साल में नहीं बन सका 200 मीटर का पुल, क्षेत्र के लोग रोज 20 किमी चक्कर लगाने को मजबूर


प्रशान्त कुमार / नेहा कुमार

बेगूसराय बिहार:-बेगुसराय के ग्रामीण इलाकों को शहर से जोड़ने और दूरी कम करने के लिए विक्रमपुर और सूर्यपुरा के बीच बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण की कछुआ गति अब लोगो को खलने लगी है. बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव की लाइफलाइन माने जाने वाले इस पुल का निर्माण 20 जून 2017 में शुरू हुआ था और 20 दिसंबर 2018 तक यह काम पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सुस्त गति का आलम यह है कि निर्धारित समय के चार साल बाद इलाके के लोग मजबूर और परेशान  हैं. स्थानीय पंकज सिंह, रमेश सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहीं मंजू वर्मा की हार का कारण यही पुल बना. वर्मा ने चुनावी मैदान में आने से पहले इस पुल को पूरा करने का वादा किया था, लेकिन वादा पूरा नहीं हुआ तो लोगों ने आईना दिखा दिया. अब स्थानीय लोग सरकार से अधर में लटके इस पुल निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment