मानवता को शर्मसार करने वाली घटना राजधानी पटना में घटी है,संपत्ति विवाद में बड़े बेटे ने घर पर बुलाकर अपने पिता को लोहे के रड से पीट- पीट हत्या कर।।


 पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली दिनांक 18 जुलाई 2025 की है पटना पुलिस ने शुक्रवार को  मामले का खुलासा किया है। हत्याकांड में शामिल अभियुक्त को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ! मृतक की पहचान शिव भजन विश्वकर्मा (60) के रूप में हुई थी।बताया गया कि आरोपी बड़े बेटे आलोक नाथ ने उनको अपने घर बुलाया था। वहां जमीन को लेकर बहस हुई, जिसके बाद बेटे ने मारपीट शुरू कर दी।बेटे-पोते ने लोहे की रॉड से  पीट-पीटकर पिता को मार डाला।पटना के पूर्वी सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया,'हत्या में आलोक नाथ और उनके दोनों नाबालिक  बेटों की भूमिका है। घर पर जब पिता आए तो जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया।उसके बाद पिता की हत्या लोहे के रड से पीट-पीट कर दिया ۔उसी रात 2:30 बजे के करीब मोटरसाइकिल से पिता की डेड बॉडी को ले जाकर सुनसान सड़क पर राम कृष्ण नगर इलाके में फेंक दिया था ۔शिव भजन विश्वकर्मा हत्याकांड में उनके बड़े बेटे और उनके दोनों नाबालिक  बेटे ने अपना गुनाह कबूल लिया है ۔उन्होंने बताया कि शिव भजन विश्वकर्मा छोटे बेटे कृष्णा विश्वकर्मा द्वारा 22 जुलाई को अपने पिता के 18 जुलाई 2025 से लापता होने के मामले में पटना के कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया था ۔जिसका कांड संख्या 671 /25 था ۔उन्होंने बताया कि 19 जुलाई 2025 को एक डेड बॉडी पटना के राम कृष्णा नगर इलाके में मिली थी जिसका पहचान नहीं हुआ था राम कृष्णा  नगर थाने में यूडी केस किया गया था ۔शिव भजन विश्वकर्मा हत्याकांड में जिस बाइक का उपयोग किया गया था वह भी बरामद कर लिया गया है ۔साथ ही लोहे के  रड को भी जप्त किया गया है /

  

Related Articles

Post a comment