

पटना दुर्गापूजा में 2023 कुल पंडालों की संख्या: लगभग 1333 है,रावण वध कार्यक्रम स्थलों की संख्या: लगभग 16 है।।
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Oct-2023
- Views
तकनीकी सर्विलांस: लगभग 38 ड्रोन, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफ़ी/कैमरा
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम क्षेत्रों में सीसीटीवी-आधारित सर्विलेंस सिस्टम (निगरानी केन्द्र) विकसित की गयी है। एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएस), वैरिएवल मैसेज साईन बोर्ड (वीएमडी), पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं इमर्जेन्सी कॉल बॉक्सेज (ईसीबी), स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन (एसवीडी), ऑटोमेटिक नम्बर प्लेट रिकॉग्निशन (एएनपीआर) तथा इन्व्यारनमेंटल सेन्सर लोकेशन (ईएसएल) प्रणाली का क्रियान्वयन विभिन्न स्थानों पर किया गया है। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है।
सप्तमी, अष्टमी एवं नौवीं को दर्शकों की अनुमानित संख्या: प्रतिदिन लगभग 6,44,000
. मे आई हेल्प यू डेस्क की संख्या: लगभग 755
प्रतिनियुक्त पुलिस बल की संख्याः लगभग 1,945
क्यूआरटी की संख्याः लगभग 18
जेपी गंगापथ पर की गई व्यवस्था: पुलिस द्वारा लगातार चौकसी, ट्रैफिक उल्लंघन पर लगातार नज़र, बाइकर्स गैंग के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई।।

Post a comment