37 मोबाइल फोन व 1 . 65 लाख कैस के साथ साइबर अपराधी बलुआ से गिरफ्तार


चर्चित जामताड़ा गैंग से है कनेक्शन , 4 साल से था एक्टिव


30 -  40 फीसदी कमीशन पर एक सहयोगी के साथ करता था फ्रॉड



मोतिहारी।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चर्चित जामताड़ा गैंग से जुड़ा मोतिहारी के एक साइबर फ्रॉड को बलुआ - रघुनाथपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया है कि गिरफ्तार साइबर अपराधी पवन कुमार उर्फ सोनू है  जिसके घर की तलाशी लेने के बाद 37 मोबाइल फोन , 13 हेडफोन , दो लैपटॉप और 165000 नगद बरामद किया गया है। बताया गया है कि उसके विरुद्ध फ्रॉड का एक और मुकदमा 15 अगस्त 2020 को नगर थाने में दर्ज है । पुलिस मोतिहारी में ही उसके एक अन्य सहयोगी की तलाश कर रहा है। बताया गया है कि सोनू पिछले 4 साल से जामताड़ा के साइबर फ्रॉड गैंग से जुड़ा हुआ है। जहां से फ्रॉड कर दूसरे का पैसा ट्रांसफर कर आन लाइन मोबाइल की खरीद - बिक्री कर गैंग को पैसा भेजता था । इस बीच  30 से 40 पर्सेंट का कमीशन वह लेता था । पुलिस ने उससे पूछताछ कर कईं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है ,  जिसपर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता , नगर स्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी , मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार , साइबर सेल के एसआई मनीष कुमार , नगर के नरेश कुमार सिंह , सिपाही नित्यानंद दुबे , चिरंजीवी आदि शामिल थे । इस मामले में नगर थाने के दरोगा नरेश कुमार सिंह के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment