पटना पुलिस और STF की संयुक्त करवाई में 4 अपराधी ने किया आत्मसमर्पण:- SSP अवकाश कुमार



पटना राजधानी के कंकड़बाग स्थित राम लखन पथ में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पुलिस वालों पर ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो पुलिस पर जैसे ही गोली चली पटना के लगभग दर्जनो भर थानों से थाना अध्यक्ष सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस ने उन सभी अपराधियों को राम लखन पथ स्थित उक्त मकान को पूरी तरह से घेर लिया । बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में पहुंचे अपराधियों की सूचना पुलिस को मिली थी । इसके बाद पुलिस ने जब घेराबंदी शुरू की तब अपराधियों ने पुलिस पर ही गोली चलाना शुरु कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया और मौके वारदात पर दर्जनों थाना अध्यक्ष सहित एसएसपी अवकाश कुमार ,एसटीएफ एसपी , एसटीएफ डीएसपी, एसीपी सदर 1 सहित सैकड़ो की संख्या में पुलिस वालों ने उक्त मकान को घेर लिया । ढाई घंटे तक चले इस पूरे खेल में जब एसटीएफ ने अपने हिसाब से मौके वारदात पर पहुंच अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर घर के अंदर प्रवेश किया । तब मजबूर होकर सभी अपराधियों ने आत्म समर्पण कर दिया। वही मौके पर पहुंचे पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि जमीनी विवाद का मामला है और इस विवाद में यह अपराधी एकत्रित हुए थे , जब पुलिस वाले अपराधियों को पकड़ने पहुंचे तब अपराधियों ने चार राउंड गोलियां पुलिस वालों के ऊपर में चलाई जिसके बाद एसटीएफ के जवानों ने काफी सूझबूझ से काम लेते हुए उन सभी अपराधियों को धर दबोचा पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि उन सभी अपराधियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं जबकि मौके वारदात से गोली के धोखे भी बरामद किए गए हैं । अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर यह कौन लोग थे और उक्त मकान में क्या करने आए थे । मकान मालिक का नाम धर्मेंद्र कुमार बताया जा रहा है और धर्मेंद्र कुमार फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर पटना एसएसपी ने और क्या कुछ खुलासा किया देखीय हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment