

पटना PMCH एंबुलेंस ड्राइवर हत्या मामले में हथियार के साथ 5 गिरफ्तार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 30-Dec-2024
- Views
पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली बीते दिनों पीरबहोर थाना अंतर्गत पीएमसीएच में एंबुलेंस ड्राइवर को गोली मारकर हत्या करने वाले सभी पांच अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले पर पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिनका नाम मोनू कुमार , अमन कुमार, राजेश कुमार, हर्षवर्धन कुमार और विशाल कुमार है । इन सभी को पश्चिम बंगाल के चितरंजन से गिरफ्तार किया गया है, पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी टाउन ने बताया कि एंबुलेंस में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह हत्या की गई थी इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राजेश कुमार हर्षवर्धन कुमार और विशाल कुमार है जबकि इस हत्या को अंजाम देने वाला मोनू कुमार और अमन कुमार है। उन्होंने बताया कि यह लोग हत्याकांड करने के बाद पश्चिम बंगाल के चितरंजन में जाकर छुपे बैठे थे , जहां से पीरबहोर थाना की टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया ,पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है , डीएसपी टाउन ने बताया की हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने पटना के मैनपुरा से बरामद कर लिया है , इस पूरे मामले पर डीएसपी टाउन अशोक कुमार ने और क्या कुछ बताया देखिए हमारे खास रिपोर्ट !

Post a comment