एवीबीपी गायघाट द्वारा 6वां ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन



मुजफ्फरपुर : आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय मध्य विद्यालय, जांता पछियारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गायघाट द्वारा '6वां ग्रामीण प्रतिभा सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत के मुखिया संजय तिवारी, मुख्य वक्ता दीपक मिश्र 'बउआ' जी, संघ के जिला संपर्क प्रमुख कंचन ठाकुर, विद्यालय के प्राचार्य नन्द किशोर, अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुप्रिया तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच का संचालन, कार्यक्रम संयोजक रोहित ठाकुर ने किया.


स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर 'युवा सप्ताह' के तहत 16 जनवरी 2025 को इसी विद्यालय में अ.भा.वि.प. ने 6वां ग्रामीण प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता - 2025 के माध्यम से मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था।


इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुप्रिया तिवारी जी ने कहा कि एबीवीपी प्रत्येक वर्ष प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर इस प्रतियोगिता का आयोजन करती है और ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र/छात्राओं को मंच देने का कार्य करती है। प्रखंड के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अव्वल हो सकें, इसके लिए अभाविप सदैव प्रयासरत है।


कार्यक्रम में शिक्षक रंजित कुमार, शिक्षिका शुभी श्रीवास्तव, शिक्षक राकेश कुमार सहित विद्यालय के सभी सदस्य, अभिभावक एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment