गायघाट के एक स्कूल में 8 बच्चों का हुआ चयन : सरकार उठाएगी अब पढ़ाई-लिखाई का खर्च


Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट प्रखंड के शिवदाहा तिरसठ स्थित एक विद्यालय शिशु कल्याण मन्दिर में बुधवार को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वर्ग 1 में पढ़ने वाले बच्चों का चयन किया गया। कुल नामांकन का 25% बच्चों का चयन उनके अभिभावकों के समक्ष लॉटरी सिस्टम से हुआ है। जिससे कुल 8 बच्चों का चयन किया गया जिनमे 4 लड़के और 4 लड़कियां हैं जो समाज के वंचित और अलाभकारी समूह से आते हैं.


इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक  विजय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की यह अनूठी पहल है जिसमें सरकार से प्रस्विकृति प्राप्त निजी विद्यालय के बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत उनका खर्च सरकार उठाएगी। वहीं चयन किए गए बच्चों के अभिभावकों के चेहरों प्रसन्नता झलक रही थी, जिनमे ऐसे भी अभिभावक थे जो किसी तरह मेहनत मजदूरी करके बच्चों को पढ़ा रहे है.


चयनित होने वाले बच्चों में रोहित कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस राज, धर्मवीर कुमार, मुमतहाना प्रवीण, अनुप्रिया कुमारी, कुमकुम कुमारी, अंशु कुमारी शामिल हैं.

  

Related Articles

Post a comment