बरारी में वायरल फोटो के आधार पर छापेमारी, मदन चौधरी दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार , बरामद हुए हथियार, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

 कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत बिहार विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त , निष्पक्ष कराने को लेकर बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार थाना क्षेत्रन्तर्गत हरेक गतिविधि पर नजर बनाए रखे हुए है . थानाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एवं वीडियो के आधार पर गोपनीय ढंग से पुलिस टीम लगाया. पुलिस टीम ने पूर्वी बारीनगर पंचायत के बारीनगर खुशहालपुर में कृष्ण कुमार पिता मदन चौधरी वार्ड 5 थाना बरारी जिला कटिहार के घर पुलिस बल के साथ विधिवत छापामारी किया गया . पुलिस छापामारी के क्रम में घर से दो लोहे का पिस्टल, तीन खोखा , एक लोहे का तलवार , एक लोहे का पंच बरामद हुआ. पुलिस टीम में पुअनि छोटू कुमार , दिवाकर सरकार सहित दलबल कृष्ण कुमार को हथियार संग हिरासत में लेकर थाना लाया गया . थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुटी पुलिस ।।

  

Related Articles

Post a comment