

पटना में बड़ी घटना होने से बचा,यात्रियों से भाड़ा बस पर गोलीबारी,ड्राइवर की मौके पर मौत,एक व्यक्ति घायल।।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2025
- Views
राजधानी पटना से बड़ी खबर है जहां अपराधी एक बार फिर से बेलगाम होते नजर आ रहे हैं। सोमवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी और दूसरे शख्स को गोली मारकर घायल कर दिया ।घटना रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मसौढ़ी मोड पर अपराधियों ने मिली जानकारी के अनुसार लगभग 10 राउंड फायरिंग कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई सिटी SP पूर्वी डॉO केO रामदास,DSP सदर 2 सत्यकाम सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घायल शख्स का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है पुलिस ने उससे पूछताछ कर अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की है।वही सिंह ट्रैवल्स ( नीतू राजा)के मैनेजर ने बताया यही गाड़ी में 3 महीना पहले एक कांट्रेक्टर को गोली मार दिया,और आज ड्राइवर को ,वही पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए,वही बस का खलासी कहा जैसे ही गाड़ी मसौढ़ी मोड़ पास पहुंचा, वैसे ही अपराधियों द्वारा यात्रियों से भाड़ा बस पर अंधाधुन फायरिंग करना शुरू कर कर दिया,वही इस पूरे मामले पर सिटी SP पूर्वी डॉO केO रामदास ने बताया कि मसौढ़ी मोड़ गोलीबारी होने की सूचना मिली जैसे ही पुलिस पहुंची पता चला कि 4 से 5 अपराधी आए और गोलीबारी की जिससे एक ड्राइवर को मौके पर मौत हो गया और दूसरे व्यक्ति को गोली लगी वो घायल है पूछताछ की जा रही है।।

Post a comment