

बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे मिला एक शक्श- लूटपाट की आशंका
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : जिले में एक व्यक्ति बस स्टैंड रोड के कुछ दूरी पर सड़क किनारे अक्षेत अवस्था में मिला. आशंका जताई जा रही है की नशा गिरोह का शिकार हुआ होगा, वही स्थानीय लोगों की नजर जब पड़ी तो बेहोशी की हालत में पड़े शक्श को उठाने का प्रयास किया गया।वह गंभीर रूप में था जिसके बाद इस स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन आनन में बेहोश पड़े शक्श को उठा करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया चौक के पास NH किनारे का है.
मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि जब हमलोग अपनी दुकान को खोलने के आए तो देखे NH के किनारे एक शक्श पड़ा हुआ है। संदेश होने पर गए तो देखे कि वह बेहोश पड़ा हुआ था। पानी डाल कर उनको होश में लाने का प्रयास किया गया था थोड़ा होश में आया लेकिन वह ठीक से नहीं बोल पा रहा था।जिसके बाद पुलिस को हमलोग ने मामले से अवगत कराया है। स्थानीय लोगो से भी पूछताछ की गई है नाम पता अब तक नहीं चल सका है।हमे भी आशंका है कि जिले में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह ने इसको शिकार बनाया है।और इसके साथ लूटपाट कर फेंका करके बदमाश चले गए होंगे।
पूरे मामले में ब्रह्मपुरा थाना के एसएचओ सुभाष मुखिया ने बताया कि एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे में पड़े हुए होने की जानकारी लोगो के द्वारा दिया गया।हमलोग मौके पर पहुंचे तो देखे वह बेहोश है हालांकि थोड़ी होश में था जिसके बाद उसे उठाकर अस्पताल में पुलिस वाहन से भर्ती कराया गया है। पूरी तरह से होश में आने के बाद जानकारी ली जाएगी वह कौन है और कहां का रहने वाला है।उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला है।हालांकि कोई भी सामान नहीं था आशंका है कि वह नशा खुरानी गिरोह का हुआ है शिकार मामले की जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से जानकारी ली जा रही है.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment