बेगूसराय में उमंग सौंदर्य और प्रेम के प्रतीक पूर्व हरियाली तीज लेकर कार्यक्रम आयोजित



प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट


बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में उमंग,सौंदर्य और प्रेम का पर्व हरियाली तीज  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर किड्जी बीआरटीएस व माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा चतुर्थ के बच्चों की माताओं ने जहां एक ओर P.T.M में बढ़-चढ़कर भाग लिया वही  हरियाली तीज को समर्पित हरे रंग के परिधान में श्रृंगार किए हुए विभिन्न प्रकार के नृत्य संगीत, खेल कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर संगीत आया सावन झूम के, सावन का महीना पवन करे शोर, सांवरिया तेरी याद में, दिल दीवाना बिन सजना के, आदि गीतों पर जमकर झूमे और झूला भी झूले। कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से अतिथि बेगूसराय पुलिस अधीक्षक  की धर्मपत्नी शिखा डागर ने सबों को आनंदित और भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर श्रीमती डागर ने कहा कि हरियाली तीज माता पार्वती की सैकड़ो वर्षों की साधना के पश्चात भगवान शिव से मिलन के रूप में मनाया जाता है उन्होंने बच्चों के साथ-साथ माताओं को भी कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए प्राचार्या के प्रयासों की प्रशंसा की। विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने कहा कि सर्वप्रथम मैं अपने अतिथि शिखा डागर एवं माताओं को धन्यवाद करती  हूं  जिन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया। श्रीमती देवा ने कहा कि सावन की हरियाली तीज विवाहिता लिए विशेष महत्व रखती है जहां सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती है । श्रीमती देवा ने कहा की आज के आधुनिक दौर में भी संयुक्त परिवार के जरूरत को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि संयुक्त परिवार के बीच पले बढ़े बच्चे सहयोग, करूणा,सहानुभूति और सम्मान के मूल्यों को सिखते हैं जो एकल परिवार में हम उन्हें नहीं दे सकते और यही हमारी भारतीय संस्कृति पहचान रही है  जिसे हम भारतीय खो रहे हैं। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर मनीष देवा ने कहा कि महिलाएं बच्चों के परवरिश और पति के देख-रेख में इतने मशगूल हो जाती हैं कि अपनी खुशियों  को भी भूल जाते हैं हरियाली तीज यह कार्यक्रम उनको एक अवसर प्रदान करता है उन महिलाओं को जो इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में यादों को समेटे हुए झूमकर गाकर कर आने वाले कल के लिए अपने आप को तरो-ताजा करती हैं ।

  

Related Articles

Post a comment