विधानसभा आम निर्वाचन को बरारी पहुंची बीएसएफ कम्पनी के कमाण्डर का एसएचओ ने बुके देकर स्वागत किया ।

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी विधानसभा अन्तर्गत आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांति एवं भयमुक्त कराने को लेकर बरारी पहुंची बीएसएफ कम्पनी एवं कमाण्डर का जमकर स्वागत किया गया . एसजेएनसी प्लस टू उच्च विद्यालय बरैटा सेमापुर में पहुंची बीएसएफ कम्पनी कमाण्डर का बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बुके देकर स्वागत किया वहीं ग्रामीणों नें फूल माला पहनाकर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए स्वागत किया . सीमा सुरक्षा बल की की करीब तीन कम्पनी बरारी में ठहराव के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है . थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है . मतदाता भयमुक्त होकर अधिक से अधिक मताधिकार का उपयोग करे . बीएसएफ के जवानों ने भी लोगों का आभार जताया . भयमुक्त मतदान करने की अपील की ।।

  

Related Articles

Post a comment