

असरगंज के ढोल पहाड़ी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Sep-2023
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
प्रखंड अंतर्गत ढोल पहाड़ी गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में चोरगांव एवं सजुआ पंचायत का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन ने किया।इस मौके पर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह बीडीओ तान्या बी पी आर ओ अमित कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी निरंजन राय बीईओ दिनेश जयसवाल बीएओ ज्ञानेंद्र नारायण झा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. निरंजन कुमार एमओ लोकेश ठाकुर सीआई रजनीश वर्मा डा. संतोष कुमार विद्युत कनींय अभियंता प्रीतम राज मत्स्य विकास पदाधिकारी नोवा किंग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। इस मौके पर एसडीओ ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व,भूमिहीनों को पर्चा,आंगनवाड़ी,जन वितरण प्रणाली,प्रधानमंत्री आवास योजना,विभिन्न पेंशन सहित सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया एवं ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी होने पर एसडीएम के सरकारी नंबर पर फोन कर या मिलकर समस्या बताने की अपील की।इस मौके पर विभिन्न विभाग द्वारा अलग-अलग टेबल लगाकर पदाधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे थे। जन संवाद में चोरगांव एवं सजुआ पंचायत के बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने राशन कार्ड,आवास योजना,बासगीत पर्चा सहित अन्य विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का आवेदन दिया गया।
इस मौके पर जिला पार्षद अनिल कुमार सिंह मुखिया बॉबी देवी, धर्मेंद्र मांझी,राजद नेता संजय यादव प्रखंड जदयू अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह पूर्व उप मुखिया सदानंद सिंह वार्ड सदस्य अवधेश मंडल,डीलर बंटी सिंह संजीत सहाय ,संजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में चोरगांव एवं सजुआ पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।

Post a comment