ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में पटना जिले में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई




योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का माननीय मंत्री ने दिया निदेश


लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्धः डीडीसी


विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मंत्री श्रवण कुमार 



पटना:- बिहार सरकार के मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार श्रवण कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे आज पटना समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले की विभागीय योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है। इसके लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं जीविका के पदाधिकारियों को माननीय मंत्री ने निदेशित किया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका, जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जाए। 


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि माननीय मंत्री के मार्ग-दर्शन से हमसब में एक नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। इससे ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जीविका के अधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध हैं। लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण तंत्र क्रियाशील है।


आज की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), जल-जीवन-हरियाली अभियान एवं जीविका योजनाओं की समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त श्री सुल्तानिया द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। माननीय मंत्री द्वारा सभी योजनाओं में अद्यतन प्रगति का अवलोकन किया गया। उन्होंने योजनाओं में प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप त्वरित गति से कार्य करने का निदेश दिया।


विभिन्न योजनाओं में प्रगतिः-

==================


* प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (आवास प्लस)ः- स्वीकृत 39440, प्रथम किस्त 39,193, द्वितीय किस्त 37,984, तृतीय किस्त 36,578, पूर्ण 37,164, पूर्णता का प्रतिशत 94.23 


* प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाय-जी)ः- स्वीकृत 97,608, प्रथम किस्त 97,456, द्वितीय किस्त 95,286, तृतीय किस्त 93,412, पूर्ण 94,474, पूर्णता का प्रतिशत 96.79 


* इंदिरा आवास योजनाः- स्वीकृत 61,476, पूर्ण 56,111, कुल इन्ट्री का प्रतिशत 91.27 


* मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजनाः- लक्ष्य 151, स्वीकृति 143, प्रथम किस्त 128, द्वितीय किस्त 87, तृतीय किस्त 57, पूर्ण 60


* ओडीएफ-प्लसः ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधनः- वर्ष 2022-23 में कुल पंचायतों की संख्या 103, गॉवों की संख्या 375, वार्डों की संख्या 1,382; घरों की संख्या 2,59,571, ई-टिपर लक्ष्य 103 एवं उपलब्धि 103, पेडल रिक्शा लक्ष्य 1,382 एवं उपलब्धि 1,382; एसएलडब्ल्यूएम कार्य की प्रगतिः कार्य प्रारंभ किये गए वार्डों की संख्या ( डोर-टू-डोर संग्रह) लक्ष्य 1,382 एवं उपलब्धि 1,382, सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रह प्रारंभ। वर्ष 2021-22 में कुल पंचायतों की संख्या 64, गॉवों की संख्या 206, वार्डों की संख्या 857; घरों की संख्या 1,59,295, ई-टिपर लक्ष्य 64 एवं उपलब्धि 64, पेडल रिक्शा लक्ष्य 128 एवं उपलब्धि 128; एसएलडब्ल्यूएम कार्य की प्रगतिः कार्य प्रारंभ किये गए वार्डों की संख्या ( डोर-टू-डोर संग्रह) लक्ष्य 857 एवं उपलब्धि 857


* एलडब्ल्यूएम में कार्यों की प्रगतिः- सामुदायिक सोकपिट/लिचपिट/मैजिक-पिट में लक्ष्य 5,485 एवं उपलब्धि 3,527, जंक्शन चेम्बर में लक्ष्य 3,998 एवं उपलब्धि 2,971; नाली आउटलेट प्वाईंट में लक्ष्य 2,912 एवं उपलब्धि 441 


* ओडीएफ प्लस गॉवः- कुल लक्ष्य 581; एसडब्ल्यूएम अरेंजमेंट 97; एलडब्ल्यूएम अरेंजमेंट 360; कुल ओडीएफ प्लस गॉवों की संख्या 367


* अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्ल्यूपीयू) की स्थितिः- कुल पंचायत 309; कुल चिन्हित भूमि 162, प्रगति पर डब्ल्यूपीयू की संख्या 89; कुल पूर्ण एवं जियोटैग्ड डब्ल्यूपीयू की संख्या 41

 

* डोर-टू-डोर कार्य प्रारंभ पश्चात यूजर चार्ज संग्रह की स्थितिः- कुल पंचायत 167, यूजर चार्ज संग्रह प्रारंभ पंचायतों की संख्या 134, यूजर चार्ज संग्रह किए गए कुल घरों की संख्या 15,397, कुल संग्रहित राशि 4,65,425


* पीडब्ल्यूएम प्रगतिः- लक्ष्य 8, राशि अंतरित 8, कार्य प्रारंभ 8


* मनरेगाः स्वीकृत लेबर बजट 61.91 लाख, मानव दिवस सृजन 59.62 लाख, कुल लेबर बजट का प्रतिशत 96.29, पूर्ण कार्यों की संख्या 39,121


* जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर में प्रगतिः-पूर्ण 57, प्रगति पर 76, 


* विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्ंिटग 227, विद्यालयों की चाहारदीवारी 33, कुल खेल मैदान 19


* जल-जीवन-हरियाली अभियानः-अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं की संख्या 654, अतिक्रमण मुक्त कराए गए सार्वजनिक कुँओं की संख्या 367, सार्वजनिक तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार 302, सार्वजनिक आहरों/पईनों का जीर्णोद्धार 1,825, सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार 1,331, सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण 1,997, सार्वजनिक कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण कार्य पूर्ण संरचनाओं की संख्या 634, रेन वाटर हारवेस्ंिटग कार्य पूर्ण संरचनाओं की संख्या 1,480, सौर ऊर्जा युक्त भवन 166


* जीविकाः- आच्छादित ग्रामों की संख्या 1,395, गठित स्वयं सहायता समूहों की संख्या 39504, सम्बद्ध परिवारों की संख्या 4,78,809 


माननीय मंत्री ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि आवास योजना के लाभार्थियों को विभिन्न किस्तों के भुगतान में नियमानुसार तेजी लाएं तथा लाभार्थियों को जीविका से जोडे़ं। माननीय मंत्री द्वारा पटना जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओडीएफ प्लस तथा जीविका में बेहतर कार्य हेतु प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि हमसब को जनहित के मामलों में संवेदनशील रहना चाहिए। 


डीडीसी श्री सुल्तानिया ने कहा कि माननीय मंत्री के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाएगा। कार्यक्रमों एवं योजनाओं का पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। 


इस बैठक में निदेशक, डीआरडीए, सभी प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी तथा अन्य भी उपस्थित थे।।

  

Related Articles

Post a comment