आगामी 08 जनवरी से सात दिवसीय भागवत कथा का होगा आयोजन।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।



-201कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा निकाला गया कलश शोभायात्रा।


संतपथिक जयंती महोत्सव के अवसर पर असरगंज बस स्टैण्ड कुटी के आश्रम से शनिवार को 201कुंवारी कन्याओं व महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया।कलश शोभा यात्रा में हरिद्वार से पधारे स्वामी सुबोधानंद जी महाराज के द्वारा राधे राधे का नारा लगाते हुए असरगंज बस स्टैण्ड,रहमतपुर चौक,लदौआ चौक,व्रिकमपुर,असरगंज बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुॅचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर बाबा ने किया।जबकि मंच संचालन सुरेश साह ने किया। हरिद्वार से पधारे स्वामी  सुबोधानंद जी महाराज ने कहा कि अगामी 08 जनवरी से 14 जनवरी तक सातदिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ आयोजित की जायेगी।इस मौके पर असरगंज पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य, असरगंज ग्राम पंचायत के मुखिया डॉ राकेश कुमार,मकवा पंचायत के पूर्व मुखिया ज्योति वैद्य,असरगंज ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया प्रो.दिलीप कुमार रंजन,नीतू रंजन,रामेश्वर पंजियारा,डा.महेश साह,दिनेश वैध,के एम कॉलेज के प्राचार्य अनिता कुमारी,प्रमोद साह सहित दर्जनों श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment