पटना में दुकान का शटर तोड़कर चोर ने पैसा सहित समान चोरी कर लिया।।



राजधानी में चोरों का उत्पात लगातार जारी है।हाल के दिनों में पटना के कई इलाकों में गृह भेदन की घटनाओं को चोरों ने अंजाम देकर पटना पुलिस के सामने चुनौती दी है।ताजा मामला पटना के पॉश इलाका कदमकुआं थाना क्षेत्र के कदमकुआं इलाके के रोड किनारे बचपन खिलौने दुकान का है जहां चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।घटना बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है जब दुकानदार अपने तमाम स्टाफ के साथ दुकान का शटर गिरा ताला बंद कर घर चले गए वही गुरुवार की सुबह रोजाना की तरह जब दुकान पहुंचे तो दुकान के शटर में लगा ताला गायब देख दंग रह गया।चोरी की आशंका से दुकानदार ने तुरंत कदमकुआं थाना को फोन पर घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस पहुंची और दुकान का शटर उठाया जिसमे अंदर दाखिल होने पर चोरी की घटना का खुलासा हुआ है। वहीं दुकानदार शुभम ने बताया की बुधवार को दुकान में सेल हुए लगभग 29 हजार कैश गल्ले में रखे थे जिसको लॉक तोड़कर निकाल लिया और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के दोनो डीवीआर को भी चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए साथ ले भागे है ।दरअसल बड़े शटर को उठाने में कम से कम दो से अधिक की संख्या चोरों की हो सकती है वही चोरी ने अंदर दाखिल होने से पहिले सीसीटीवी कैमरे के लेंस को कपड़े से ढंक दिया है।वही पुलिस जांच में जुटी।।

  

Related Articles

Post a comment