बेगूसराय में सड़क हादसे में फिर एक महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने मझौल बखरी पथ किया जाम


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय में सड़क हादसा में फिर एक महिला की मौत हो गई है दरअसल मंझौल बखरी पथ के शिवनगर चौक के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। महिला की पहचान भोला सदा की 65 वर्षीय पत्नी सिया देवी के रूप में की गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने बखरी मंझौल पथ को जाम कर दिया है। सड़क जाम की कारण इस पथ पर आगमन पूरी तरह से ठप है। मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा वाहन चालक पर कार्रवाई की मांग  लेकर लोग जाम कर रहे हे। समाचार लिखे जाने तक वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हे। बताया गया है कि  महिला शनिवार की देर शाम रोड क्रॉस कर रही थी, इस बीच बखरी की तरफ से मंझौल आ रहे बुलेट की चपेट में आ गई। जिससे महिला की मौत हो गई। लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही बुलेट घटना स्थल पर है, जिससे पुलिस ने जप्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी है।

  

Related Articles

Post a comment