lबेगुसराय में 75 वां स्थापना दिवस पर एबीवीपी ने निकाली गौरवगाथा यात्रा




नेहा कुमारी की रिपोर्ट





बेगुसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 75 वां स्थापना दिवस को पूरे जिले में काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया जिसमें हजारों की संख्या में छात्र छात्रा शामिल हो रहे हैं l शहर में  एसबीएसएस कॉलेज में झंडोत्तोलन कर छात्र छात्रा एबीवीपी के 5 किलोमीटर की गौरव गाथा यात्रा में निकाला l गौरव गाथा यात्रा गाजे-बाजे एवं साइकिल मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं के साथ स्वामी विवेकानंद चौक पर माल्यार्पण करते हुए अंबेडकर चौक ,कचहरी रोड कैंटीन चौक , नवाब चौक, नगरपालिका चौक, काली स्थान चौक होते हुए श्री कृष्ण महिला कॉलेज में समाप्त हुआ l  महिला कॉलेज में नगर अध्यक्ष एवं नगर मंत्री के द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन के उपरांत ' युवा उद्घोष एबीवीपी के स्वर्णिम 75 वर्ष '  विषय पर बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री  निखिल रंजन ने उद्बोधन किया  युवाओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि 1990 के दशक में बेगूसराय जिला के तथाकथित छात्र संगठन यहां के युवाओं को छात्र राजनीति के नाम पर खूनी क्रांति करवा रहे थे तब से विद्यार्थी परिषद जिले के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें राष्ट्र शक्ति के रूप में परिणत करने का कार्य किया है l  संपूर्ण देश में विद्यार्थी परिषद का आंदोलन युवाओं को सकारात्मक मार्ग पर चलकर समाज और मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने के लिए जाना जाता है l छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास का मंच उपलब्ध करवाकर अभाविप ने अपना विस्तार किया जिसमें हमारे लाखों पूर्व कार्यकर्ताओं का योगदान है l छात्र छात्राओं को संगठन से जोड़कर अपना जीवन सफल बनाना चाहिए l

मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी व विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है राष्ट्र पूर्णनिर्माण के उद्देश से छात्र छात्राओं में राष्ट्रवादी चिंतन का विकास करना। आज देश में रह कर कई शक्तियां देश के खिलाफ काम कर रही है। ऐसे समय में युवाओं को जगाने का काम विधार्थी परिषद कर रही है। विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार व राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि 9 जुलाई 1949 में स्थापित अभाविप आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जो छात्र हित के साथ ही समाज व राष्ट्र हित में भी कार्य करती आ रही है।आज पूरे जिले भर में स्थापना दिवस कार्यक्रम को धूम धाम से मनाया जा रहा है। सभी इकाई में झंडोतोलन के साथ साथ फुटबॉल ,बॉलीबॉल ,कब्बड़ी ,परीक्षा ,सेमिनार , पौधारोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। विभाग संयोजक सोनू कुमार व जिला संयोजक पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के संकल्प के साथ पिछले सात दशकों से सतत संघर्षरत है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है। इसके अलावा अलगाववाद, अल्पसंख्यक तुष्टीकरण, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ लगातार परिषद का संघर्षरत है। जिला प्रमुख मुकेश कुमार व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यदेव कुमार ने कहा कि परिषद का नारा छात्र शक्ति- राष्ट्र शक्ति के साथ जुड़कर लाखों छात्र छात्राएं परिषद के कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। प्रांत छात्रा सह प्रमुख स्वेत निशा व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रियदर्शनी झा ने कहा कि अभाविप छात्रहित व राष्ट्रहित के साथ साथ महिला सहशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे देता आ रहा है। आज समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ रही है। महिलाएं अब निडर होकर बोलने लगी हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है वर्तमान केंद्र सरकार में 11 महिला प्रतिनिधि हैं। परिषद ने महिलाओं को निडर बनाने के लिए मिशन साहसी जैसा सफल अभियान चला रहा है। अभाविप गौरव गाथा यात्रा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमल कश्यप,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आदित्य ,नगर सह मंत्री अजीत के नेतृत्व में निकाला गया। मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत झा, अमन कुमार, नगर उपाध्यक्ष कमलेश ,आकाश गौतम ,अनीश,राघव ,प्रह्लाद , सत्यम, धीरज, अंकित ,सन्नी रजत, रोशन, सौरभ, बंटी, अंचल ,विवेक, पिंटू, शिवम, शाश्वत ,राकेश ,राजेश, अनमोल, साकेत, उज्जवल, मंगल माधव,मनीष ,शिव ,पल्लवी ,नेहा ,सुधा ,मुस्कान ,आर्यन सहित सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

  

Related Articles

Post a comment