

इलाज में लापरवाही बरतने का लगा आरोप महिला ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा आवेदन।
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Jan-2023
- Views
पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा - अनुमंडल , सिंघिया थाना अंतर्गत लगमा गांव निवासी विभा देवी ने अपने इलाज में डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन सौंपा है। लगमा गांव निवासी विभा देवी पति जंगल शाह ने अपने दिए आवेदन में रोसड़ा पुरानी बिजली ऑफिस के नजदीक स्थित केसरी सेवा सदन में कार्यरत बीए.एम.एस डॉक्टर ज्योति कुमारी व उनके पति विक्रांत कुमार केसरी पर अपने टूटे हुए बायां हाथ के ऑपरेशन में लापरवाही बरतने तथा इलाज के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया है। 5 माह पूर्व अपने घर पर कार्य के दौरान चक्कर खाकर गिरने से महिला के बाएं हाथ की हड्डी टूट गई थी, जिसके उपरांत गांव के ग्रामीण चिकित्सक संतोष पोद्दार के परामर्श पर रोसड़ा स्थित केसरी सेवा सदन में 5 माह पूर्व महिला के टूटे हुए हाथ का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन उपरांत टूटे हुए हाथ में रह-रहकर हो रहे दर्द से महिला परेशान थी तथा अपने हाथ में हो रहे दर्द का इलाज दरभंगा जिला के लहेरियासराय स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल साइंस एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टर प्रत्यूष कुमार पराग से इलाज कराया जिसमें जांच के दौरान एक्स-रे रिपोर्ट में हाथ की हड्डी टेढ़ी पाई गई। केसरी सेवा सदन में हुए ऑपरेशन से महिला अपने दोनों हाथ से अपाहिज हो चुकी है। आवेदन दिए जाने की पुष्टि करते हुए रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है मामले में अपराधिक पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a comment