

AES कोर कमिटी की हुई बैठक, बिंदुवार किया गया समीक्षा : डीएम प्रणव कुमार ने दिए कई निर्देश
- by Raushan Pratyek Media
- 04-May-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : चमकी बुखार पर लगातार चोट किया जा रहा है। जिला प्रशासन विभिन्न माध्यमों से चमकी पर प्रभावी नियंत्रण बनाए हुए है। बुधवार को एईएस कोर कमिटी की बैठक हुई जिसमें बिंदुवार समीक्षा किया गया। जिले में 10 मामले अभी तक प्रतिवेदित हुए है। जो सभी सुरक्षित और निरोग है। पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्रों में भ्रमण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने पोषण क्षेत्र में सभी बच्चों का प्रत्येक दिन स्वास्थ का जायजा लेगी। प्रत्येक मंगलवार को ब्लाॅक लेबल टास्क फोर्स की बैठक अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया गया। उन्होनें कहा कि धरातल स्तर पर प्रत्येक घर तक जाकर कार्य करे। एएनएम लगातार आशा और आंगनवाड़ी सेविका की मीटिंग और माॅनेटरिंग करते रहेंगें। उन्होनें जीविका को भी समानांतर रूप से 0 से 10 वर्ष के बच्चों का सर्वे कर प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। पीड़ित बच्चों के भौतिक सत्यापन हेतु केयर इंडिया, यूनिसेफ और डब्लूएचओ द्वारा फीड बैक प्राप्त किया जा रहा है। जिसमें आईसीडीएस को और अधिक क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त स्लोगन राइटिंग, विद्यालयों में शपथ, महादलित टोलों एवं स्लम बस्तियों में विडियों वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, एसीएमओ, आपदा अपर समाहर्ता, डीपीएम एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Post a comment